कोविड मुकाबले में हो ग्रामीण चिकित्सकों का उपयोग

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : प्रोग्रेसिव मेडिकल पर्ैक्टरेिशनर एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पूर्व मेदिनीपुर जिला समिति की ओर से समस्त ब्लॉक के ग्रामीण चिकित्सकों की वर्चुअल सभा हुई । सभा में एसोसिएशन के सलाहकार डॉ. विश्वनाथ पड़िया , अध्यक्ष डॉ. प्राणतोष माईती, सचिव शेख रबीऊल आलम तथा कोलाघाट ब्लॉक स्वास्थ्य केंद्र व जन स्वास्थ्य रक्षा संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष नारायण चंद्र नायक आदि उपस्थित रहे।

संगठन के जिला सचिव डॉ. राम चंद्र सांतरा ने कहा कि जिले के समस्त ग्रामीण चिकित्सकों को सरकारी प्रशिक्षण देकर उनका उपयोग कोविड मुकाबले में करने , ग्रामीण चिकित्सकों को समस्त जरूरी चीजें जैसे ग्लब्स, मॉस्क, पीपीई किट व ऑक्सीमीटर प्रदान करने तथा वैक्सीन की सुविधा समेत कोरोना नियंत्रण से संबंधित अन्यान्य मांगों को लेकर जल्द ही जिला

मुख्यालय तमलुक और नंदीग्राम स्थित सी एम ओ एच दफ्तरों में प्रदर्शन के साथ ही ग्यापन सौंपा जाएगा। संगठन की ओर से ग्रामीण चिकित्सकों के लिए बीमे की सुविधा के साथ ही कोविड मुकाबले को राज्य व केंद्र सरकार के बीच बेहतर तालमेल के बाबत जगह – जगह पोस्टर भी लगाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 1 =