खूबसूरत दिखने के लिए त्वचा के साथ साथ बालों की देखभाल भी बहुत जरुरी होती है। सिल्की शाइनी बालों के लिए महिलाएं कम से कम हफ्ते में 3 बार हेयर वॉश करती हैं। शैंपू के साथ अंडे को मिक्स कर बालों को खूबसूरत और शाइनी बनाया जा सकता हैं। अगर आप बेजान बालों से परेशान है तो आप शैंपू में अंडे का इस्तेमाल से हेयर वॉश कर बालों को चमकदार बना सकते हैं। शैंपू मे अंडे का इस्तेमाल करने से बालों को प्रोटीन मिलेगा जिससे बालों की ग्रोथ होगी। आइये जानते हैं शैंपू में अंडे को इस्तेमाल करने का सही तरीका।
कैसे करें शैंपू के साथ अंडे का इस्तेमाल :
सिल्की और शाइनी बालों के लिए अंडे का सफेद भाग, एक चम्मच नींबू का रस और बालों के अनुसार शैंपू एक बाउल में लें, इसमें नींबू का रस और शैंपू मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस मिश्रण को गिले बालों में लगाएं। स्कैल्प की मसाज करें। इसके बाद अपने बाल धो लें। हेयर वॉश के बाद आपके बाल मुलायम हो जाएंगे। हेयर वॉश हमेशा ही ठंडे पानी से करना चाहिए।
टूटते-गिरते बालों से हैं परेशान, तो इस्तेमाल करें दही हेयर मास्क ड्राई बालों के लिए शैंपू और अंडा ड्राई बालों के लिए एक अंडे का पीला भाग, एक चम्मच ऑलिव ऑयल या फिर नारियल तेल, और शैंपू लें। एक बाउल में अंडे का पीले वाला भाग लें और उसमें नारियल तेल या फिर ऑलिव ऑयल मिला लें। इसके बाद इसमें शैंपू मिला लें। इस मिश्रण को बालों में लगाकर हेयर वॉश कर लें। हेयर वॉश करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल ना करें।
शैंपू और अंडा इस्तेमाल करने के फायदे : शैंपू में अंडा मिलाकर हेयर वॉश करने से बालों की फ्रीजीनेस खत्म हो जाएगी। इसका इस्तेमाल कर स्कैल्प की खुजली से छुटकारा पाया जा सकता है। अंडे और शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल शॉफ्ट और शाइनी हो जाते हैं। अंडे और शैंपू का इस्तेमाल करने से बाल घने हो जाएंगे। दोमुंहे बालों से छुटकारा पाने के लिए अंडे और शैंपू काफी असरदार है।