कोलकाता में अवैध दुकानें हटाने को लेकर हंगामा

कोलकाता: न्यूटाउन में अवैध दुकानें हटाने को लेकर हंगामा जारी है। दुकान मालिकों ने पुलिस को दुकान में घुसने से रोका। दुकानदारों की पुलिस से नोकझोंक हो गई। कोल भवन के सामने सड़क पर हॉकरों का जमावड़ा देखने को मिला। स्थिति को नियंत्रण में करने के लिए विधाननगर पुलिस की बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

न्यूटाउन के डीसी मानव सिंगला और न्यूटाउन थाने के आईसी कल्लोल घोष मौके पर थे। एनकेडीए द्वारा माइकिंग करायी गयी है। फुटपाथ पर अवैध दुकानों को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नाराजगी जताई है। उनके भाषण के बाद विधाननगर पुलिस आक्रोशित हो गयी।

न्यूटाउन कोल बिल्डिंग से सटे फुटपाथ पर बनी अवैध दुकानों को एनकेडीए अधिकारियों और न्यूटाउन थाने की पुलिस ने तोड़ दिया। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नवान्न में हुए एक बैठक में कहा था कि फुटपाथ पर अवैध रूप से कब्जा की जा रही है। इसके बाद से एनकेडीए और विधाननगर पुलिस उन्हें हटाना शुरू कर दिया।

Uproar over removal of illegal shops in Kolkata

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *