अविवाहित लोग और घर में राधाकृष्ण की मूर्ति तथा विवाह और अलगाव के उपाय जानिए

वाराणसी । कुछ ज्योतिषी अविवाहित लड़कियों के विवाह हेतु राधा-कृष्ण की मूर्ति लगाने की बात करते हैं! जोकि तार्किक रूपसे भी बहुत गलत है! राधा कृष्ण की मूर्ति सिर्फ पूर्व-उत्तर-पूर्व (उत्तर-पूर्व और पूर्व के बीच का क्षेत्र) में ही लगायें तो ठीक!

भूलकर भी विवाह के उपाय या विवाह के बाद भी दाक्षिण-पश्चिम में ना लगायें! नहीं तो किसी तीसरे की वजह से विवाह नहीं होगा या जिनका हुआ हो उन्हें इस दिशा में स्थित इस मूर्ति के कारण टूट जायेगा!

विवाह में सिर्फ पित्र सहायता करते हैं! घर के ठीक दाक्षिण-पश्चिम यानी संबंधों के क्षेत्र में ब्लैक एंड व्हाइट में पितरों की तस्वीर पीले या सुनहले फ्रेम में लगायें!

हर अमावश्या को तस्वीर के नीचे दीपक जला कर रखें उन्हें अपनी समस्यायें बतायें उनसे उसी तरफ मिन्नत मांगे जैसे देवताओं से मांगते हैं! समय पर विवाह होगा और विवाहित लोगों की समस्या दूर होगी!

manoj jpg
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
ज्योतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eight + 11 =