Chief Minister Mamata Banerjee failed to protect women: Sukant

इस्कॉन मायापुर की 25वीं वर्षगांठ में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार

कोलकाता (न्यूज़ एशिया) : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार आज  इस्कॉन के मुख्य केंद्र मायापुर पहुंचे। केंद्रीय मंत्री ने इस्कॉन द्वारा संचालित मायापुर संस्थान की 25वीं वर्षगांठ कार्यक्रम में शामिल हुए। वहीं, बांग्लादेश में इस्कॉन पर हुए हमले को लेकर सुकांत मजूमदार ने इस्कॉन की जमकर तारीफ करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी समेत भारत सरकार न सिर्फ इस्कॉन बल्कि सभी सनातनियों के साथ खड़ी रहेगी।

सोशल मीडिया पर एक वीडियो पहले ही वायरल हो चुका है जिसमें राम मंदिर के मुख्य पुजारी के पार्थिव शरीर को जल समाधी दी रही है, यानी नाव से उनको जल में डाला जा रहा है।

जबकि नमामि गंगे परियोजना के तहत गंगा नदी को प्रदूषण से बचाने के लिए विभिन्न परियोजनाएं शुरू की गई हैं, क्या इस मृतक पुजारी के शव से सरयू नदी प्रदूषित नहीं हुई है?

इस संबंध में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उन्होंने इस मामले को देखा और सुना है, लेकिन राज्य में प्रदूषण बढ़ाने वाली कई अन्य चीजें भी हैं।

वहीं, कुंभ मेले के रास्ते में ट्रेन पर पथराव की घटनाओं और सड़क पर आम लोगों पर हमलों को लेकर सुकांत मजूमदार ने कहा, “जब आप कुछ बड़ा करते हैं, तो कई बाधाएं और खतरे आते हैं और यह भी उनमें से एक है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + twenty =