कूचबिहार। माता-पिता की मौत के बाद बेबस तीन बहनें, उनका एक भाई था जिसकी काफी पहले मौत हो गयी। दो बहनों की शादी हो चुकी है जबकि छोटी बहन सोनाली राजभर की शादी को लेकर समस्याएं आ रही थी। कूचबिहार के 10 नंबर वार्ड के विवेकानंद स्ट्रीट निवासी तुकी राजभर अपनी छोटी बहन सोनाली राजभर की शादी को लेकर विभिन्न समस्याओं से जूझ रही थी।आर्थिक तंगी के कारण छोटी बहन की शादी के लिए बड़ी बहन तुकी राजभर जगह-जगह मदद के लिए चक्कर लगा रही थी।
आखिरकार केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशित प्रमाणिक ने तुकी राजभर की बहन सोनाली राजभर की शादी की जिम्मेदारी लेने को तैयार हुए। मंत्री निशिथ प्रमाणिक ने न केवल शादी का सारा खर्च उठाया, बल्कि शादी समारोह में भी शामिल हुए। मंत्री की इस पहल से सोनाली का परिवार और स्थानीय लोग काफी खुश हैं। मालूम हो कि कूचबिहार शहर के वार्ड नंबर 10 के गरीब परिवार की युवती सोनाली राजभर की कुछ दिन पहले शादी तय हुई थी।
लेकिन परिवार इस बात को लेकर चिंतित थे कि अत्यधिक गरीबी के कारण यह शादी कैसे होगी। लेकिन जब यह खबर कूचबिहार के सांसद और मंत्री निशिथ प्रमाणिक के कानों तक पहुंची तो उन्होंने युवती की शादी के सारे खर्च की जिम्मेदारी अपने ऊपर ले ली। इतना ही नहीं मंत्री निशीथ प्रमाणिक ने शाम को शादी समारोह में शिरकत की।
हरिजन पल्ली की खाली जमीन पर नगर पालिका द्वारा स्वास्थ्य केंद्र बनाने के विरोध में ज्ञापन प्रदान
कूचबिहार। कूचबिहार नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 के हरिजन पल्ली इलाके में एक खाली जमीन पर कूचबिहार नगर पालिका स्वास्थ्य केंद्र बना रहा है। हरिजन पल्ली इलाके के बासफोर समाज ने नगर पालिका की इस योजना के खिलाफ मंगलवार को जिलाधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उनकी शिकायत यह है कि उनके क्वार्टर के बगल की जमीन पर नगर पालिका स्वास्थ्य केंद्र के लिए कब्जा करना चाहती है।
राजा के समय इस इलाके में हरिजन समुदाय के सदस्यों को बसाई गई है। उस जगह के कुछ हिस्सों में उनके लिए नगर पालिका द्वारा क्वार्टर बना दिया गया था। वहां कुछ जमीन खाली पड़ी है। वहां वे बच्चों के खेलने से लेकर सामाजिक आयोजनों तक हर प्रकार का इस्तेमाल करते हैं। आज उन्होंने नगर पालिका द्वारा उस स्थान पर कब्जा किए जाने के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय को ज्ञापन सौंपा।