बजट 2024- इंडेक्सेशन व्यवस्था खत्म- प्रॉपर्टी और सोनें में इन्वेस्ट करने वालों को जोर का झटका
बजट 2024 में रियल स्टेट व सोने में इन्वेस्ट करने वालों को बाहर से खुश कर, अंदर से जोरदार झटका- इंडेक्सेशन समाप्त कर टैक्स का फटका- एड. के.एस. भावनानी
एडवोकेट किशन सनमुखदास भावनानी, गोंदिया, महाराष्ट्र। वैश्विक स्तर पर 23 जुलाई 2024 को घोषित हुए बजट पर पूरे दुनियां की नजरें लगी हुई थी क्योंकि भारत में विनियोग करने वाले हर व्यक्ति को बजट में अपना लाभ ढूंढने की फितरत थी, यह होना भी चाहिए क्योंकि हर देश अपने बजट के माध्यम से इन्वेस्टर को आकर्षित करता है परंतु मैं कर विशेषज्ञ होने के अहमियत से करीब 25 वर्षों से बजट पर नजर रखता हूं व विश्लेषण करता हूं। बजट में अनेक प्रोविजंस ऐसे होते हैं जो मोटे तौर पर हमें बहुत फायदा मिलता हुआ दिखता है, परंतु अगर हम उस संशोधित प्रोविजंस के अंदर जाकर उसका विश्लेषण करने जाएंगे तो फिर असलियत का पता चलता है, जो 23 जुलाई 2024 को मोटे तौर पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन के 20 पर्सेंट टैक्स को घटकर 12.5 पर्सेंट किया गया था तो बजट के तुरंत बाद इसकी वाहवाही शुरू हो गई थी, एक नजर में मैंने भी इंटरव्यू में इसे अच्छा कदम बताया था। परंतु मैंने जब सेक्शन का पूरा संशोधन पढ़कर विश्लेषण किया तो जोर का झटका धीरे से जरूर लगा। जो दुकान प्रॉपर्टी सोना इत्यादि खरीदने बेचने का व्यापार या मजबूरी में कुछ काम से अपनी संपत्ति बेचते हैं तो उन्हें कैपिटल गेन से राहत में छूट से भी अधिक कर का भुगतान करना होगा। क्योंकि वित्तमंत्री ने इंडेक्सेशन सिस्टम को समाप्त कर दिया है, जिसे मैं नीचे पैराग्राफ में पूरे विश्लेषण से प्रस्तुत करूंगा।
उधर मीडिया में वित्त सचिव का बयान आया कि 2001 से पहले वाली संपत्ति पर इंडेक्सेशन सिस्टम लागू रहेगा। याने जिसकी पैतृक संपत्ति है उस पर इंडेक्सेशन शुरू रहेगा। दूसरी ओर जो रियल एस्टेट का व्यापार करते हैं उनको बहुत टैक्स देना पड़ेगा। अभी बजट सत्र में एक सांसद सीए राघव चड्ढा ने भी कहा कि इंडेक्सेशन से इन्वेस्टर को प्रोत्साहन मिलता है परंतु यह हटाने से इन्वेस्टर हतोत्साहित होगा। उन्होंने पूरे उदाहरण के साथ समझाया। मेरा मानना है कि अधिकतम व्यक्ति जो टैक्स सिस्टम के जानकार हैं वे सांसद महोदय के विचारों से सहमत हुए होंगे। इसलिए इंडक्सेशन समाप्त करने से रियल एस्टेट में इन्वेस्टमेंट गिरेगा, प्रॉपर्टी का अंडर वैल्यूएशन बहुत बढ़ेगा, जिससे काला धन रियल एस्टेट में फिर क्रिएट होगा, ऐसा विचार संसद में राघव चड्ढा ने व्यक्त किया था, जिससे अनेक लोग सहमत होंगे। चूंकि बजट 2024 में इंडेक्सेशन खत्म, प्रॉपर्टी और सोने में इन्वेस्ट करने वालों को जोर का झटका लगा इसलिए आज हम मीडिया में उपलब्ध जानकारी के सहयोग से इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करेंगे, बजट 2024 में रियल स्टेट व सोने में इन्वेस्ट करने वालों को बाहर से खुश कर अंदर से जोरदार झटका। केंद्रीय बजट 2024 प्रस्तावित कैपिटल गेन परसेंट लाभ देकर इन्वेस्टर्स को जोर का झटका धीरे से!
साथियों बात अगर हम बजट 2024 में प्रस्तावित लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन को 20 से घटकर 12.5 परसेंट करने व इंडेक्सेशन लाभ को समाप्त करने को समझने की करें तो प्रस्तावित नई एलटीसीजी व्यवस्था वित्तमंत्री द्वारा इस सप्ताह की शुरुआत में पेश किए गए 2024-25 के केंद्रीय बजट में संपत्ति, सोना और अन्य गैर-सूचीबद्ध संपत्तियों पर एलटीसीजी की गणना के लिए उपलब्ध इंडेक्सेशन लाभ को समाप्त कर दिया गया है, जबकि एलटीसीजी कर की दर को 20 पर्सेंट से घटाकर 12.5 पर्सेंट कर दिया गया है। विशेषज्ञों का कहना है कि इसके परिणामस्वरूप, रियल एस्टेट परिसंपत्तियों के विरुद्ध एलटीसीजी पर प्रभावी कर प्रभाव अधिकांश मालिकों के लिए अधिक होगा, खासकर उन लोगों के लिए जो पाँच साल से अधिक समय से संपत्ति रखते हैं। इंडेक्सेशन लाभ को हटाने से रियल एस्टेट लेनदेन पर कर का बोझ बढ़ेगा।
साथियों बात अगर हम बजट से पहले की इंडेक्शन व्यवस्था की करें तो, सोने पर कैपिटल गेन की अविध 36 महीने थी और प्रॉपर्टी पर एक अलग अवधि थी, इसके साथ ही नॉन फाइनेंशियल एसेट्स स्टॉक और बॉन्ड पर अलग अवधि थी, लेकिन अब इनमें दो अवधियां लागू होंगी, जिसमें बॉन्ड के ऊपर पहली 12 महीने के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन और गोल्ड व प्रॉपर्टी पर 24 महीनों के बाद लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स लगेगा। सरकार ने लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स की दर में बदलाव किया है, जिसमें इक्विटी, म्यूचुअल फंड और बॉन्ड में निवेश करने पर टैक्स की दर को 10 से बढ़ाकर 12.5 फीसदी कर दिया है।जबकि सोना और प्रॉपर्टी में इसे 20 से घटाकर 12.5 फीसदी कर दिया है।
हालांकि इसे सोचकर हम थोड़े समय के लिए खुश हो सकते हैं कि सरकार ने सोने और प्रॉपर्टी में लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स को कम दिया है तो अब हमको कम टैक्स देना पड़ेगा, लेकिन असली कहानी इसके बाद शुरू होती है। क्योंकि अभी तक लोगों को सोने और प्रॉपर्टी को बचने पर इंडेक्सेशन का फायदा मिलता था, जिसको इस बार के बजट में खत्म कर दिया गया है। हम सोच रहे होंगे इंडेक्सेशन क्या होता है तो इसे भी समझते हैं। इंडेक्सेशन में महंगाई दर, प्रॉपर्टी की मरम्मत या इसके डेवलपमेंट में खर्च किए गए पैसे को आधार मानकर टैक्स में छूट मिलती है जिसके आधार पर लंबे समय तक किसी नॉन फाइनेंशियल एसेट्स में पैसा लगाने वाले शख्स को उसे बेचने के बाद होने वाले मुनाफे पर दिए जाने वाले टैक्स में छूट मिलती थी।
साथियों बात अगर हम इंडेकसेशन व्यवस्था को समझने की करें तो, हालांकि हमको प्रॉपर्टी पर इस टैक्स स्ट्रक्चर को समझने केलिए इंडेकसेशन को समझना बहुत जरूरी है। यह वह लाभ था, जो लॉन्ग टर्म में प्रॉपर्टी बेचने पर हुए मुनाफे और महंगाई को एडजस्ट करता था। फिर प्रॉपर्टी पर टैक्स लगाया जाता था। इसे और सरल करें तो 10 साल पहले महंगाई कुछ और थी, लेकिन आज कुछ और है, ऐसे में महंगाई के हिसाब से इंडेक्सेशन प्रॉपर्टी पर हुए मुनाफे को एडजस्ट करता था और फिर टैक्स लगता था।
साथियों बात अगर हम इंडक्शन के लाभ को एक उदाहरण से समझने की करें तो, इंडेक्सेशन का आधार वर्ष शुरुआत में 1981-82 को आधार वर्ष माना गया था, लेकिन टैक्स देने वालों को 1 अप्रैल 1981 से पहले खरीदी गई संपत्तियों का मूल्यांकन करवाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था, इसलिए सरकार ने आधार वर्ष को 2001 में बदलने का फैसला किया ताकि मूल्यांकन सही तरीके से किया जा सके और उस समय इंडेक्सेशन को 100 माना गया अभी 2024-25 का इंडेकसेशन 363 है। इसे एक उदाहरण से समझिए।अगर हमने कोई प्रॉपर्टी साल 2001 में 10 लाख रुपये की खरीदी और साल 2024-25 में हम इसे 90 लाख रुपये में बेचते हैं तो इस तरह हमारा 80 लाख रुपये का मुनाफा या कहें कि कैपिटल गेन हुआ है। इस कैपिटल गेन पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गैन टैक्स लगता है। जिसमें हम 80 लाख रुपये में से इंडेक्सेशन को घटा देते थे तो हमको उसके बाद वाली रकम पर टैक्स भरना होता था, लेकिन इस बार के बजट में वित्तमंत्री ने जो किया है, उसके बाद एक्सपर्ट्स ये मान रहे हैं कि अब ये पहले के मुकाबले ज्यादा देना होगा।
आइए समझते हैं कैसे निकालते हैं इंडेकसेशन, साल 2001-02 में इंडेक्सेशन 100 था, जोकि 2024-25 में बढ़कर 363 हो गया। ऐसे में साल 2001 के 10 लाख रुपये को साल 2024-25 के लागत मुद्रास्फीति सूचकांक से गुणा करके साल 2001-02 के लागत मुद्रास्फीति सूचकांक से भाग करते हैं और जो रकम आती है उसको बेची गई रकम से घटाया जाता है, जो कि हमारी इंडेक्सेशन रकम होती है और इसको बेची गई रकम से घटाने के बाद जो राशि आती है, उस पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स दिया जाता है। 10,00,000 x 363/100 = 3,630,000 यह इंडेक्सेशन रकम हुई। 80,000,00 – 3,630,000 = 4,370,000 पर पहले 20 फीसदी टैक्स देना होता है जोकि 874,000 होता था, अब सरकार ने इंडेक्सेशन को खत्म कर दिया है तो ऐसे में 80 लाख पर 12.5 परसेंट की दर से टैक्स देना पड़ेगा जोकि 10 लाख रुपये बनेगा। यानी इस नए सिस्टम से अब हमको पहले से अधिक टैक्स देना पड़ेगा।
अतः अगर हम उपरोक्त पूरे विवरण का अध्ययन कर इसका विश्लेषण करें तो हम पाएंगे कि केंद्रीय बजट 2024- प्रस्तावित कैपिटल गेन परसेंट लाभ देकर इन्वेस्टर्स को जोर का झटका धीरे से! बजट 2024 इंडेक्सेशन व्यवस्था खत्म-प्रॉपर्टी और सोनें में इन्वेस्ट करने वालों को ज़ोर का झटका बजट 2024 में रियल स्टेट व सोने में इन्वेस्ट करने वालों को बाहर से खुश कर, अंदर से जोरदार झटका-इंडेक्सेशन समाप्त कर टैक्स का फटका।
(स्पष्टीकरण : इस आलेख में दिए गए विचार लेखक के हैं और इसे ज्यों का त्यों प्रस्तुत किया गया है।)
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।