‘उड़ान’ के तत्वाधान में छठ व्रतधारियों के बीच वस्त्र वितरण कार्यक्रम संपन्न 

कोलकाता।  प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी छठ उत्सव के शुभ अवसर पर सामाजिक संस्था ‘उड़ान’ के तत्वावधान में उत्तर कोलकाता के वार्ड – 26 (रामबगान-लोहापट्टी) में छठ पूजन करने वाली माताओं बहनों को आज उपहार स्वरूप साड़ी प्रदान किया गया।इस कार्यक्रम मे उत्तर कोलकाता जिलाध्यक्ष तमाघनो घोष, चितरंजन दे, सुवेंदु दे, संजय मंडल, यशवंत सिह, पुर्णिमा चक्रवर्ती, श्याम जयसवाल, मुकुंद झंवर, रंजना मुखर्जी, मंजु जयसवाल,सुरज सिह,रचना सिह, विकाश शर्मा, कमल सोनकर, नबोनाथ झा, गणेश घोष, शीला गोंड, प्रकाश जयसवाल, राजेश साव उपस्थित थे|

इस कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती शशि गोंड ने कहा कि हम प्रत्येक उत्सवो मे इस तरह के कार्यक्रम कर समाज की सहायता करने का प्रयास करते है| इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे भाई संजीत, सोपु, विशाल, विश्वजीत दे, मोहित, लाल बहादुर विश्वकर्मा, अजित सिह, मोहित, विनोद बारुई, गौरव तिवारी, वरुण दा, अभिषेक गुप्ता, कौशतभ, पल्लभ, विशाल गोंड, साहिल सिह, पुनम गोंड, सुरज विश्वकर्मा, अभिषेक सहित सभी कार्यकर्ताओ ने अहम भुमिका निभाई|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + five =