सेवा व सादगी की मिसाल थे चाचा ‌ज्ञान सिंह सोहनपाल

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : वरिष्ठ कांग्रेस नेता व पूर्व विधायक ज्ञान सिंह सोहनपाल सेवा और सादगी की मिसाल थे। उनके सरीखा सहज – सरल जनप्रतिनिधि शायद ही अब कभी मिले। सोहनपाल के 96 वें जन्मदिन पर यह बात उनके चाहने वालों ने कही। सुबह खरीदा स्थित मंदिर तालाब श्मशान घाट पर बनी समाधि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ शुरु हुई कार्यक्रमों की श्रंखला के तहत करीब 300 लोगों के बीच कंबल भी वितरित किया गया । खड़गपुर टाउन कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के गोलबाजार में आयोजित इस कार्यक्रम में नगर कांग्रेस अध्यक्ष अमल दास , कार्यकारी अध्यक्ष उदय सिंह , वरिष्ठ नेता देवाशीष घोष, अमर नाथ चटर्जी, प्रभाकर राव, अनुमय सरकार, रिंपी सिंह, तपन बोस, बी . कलावती, मधु कामी, रीता शर्मा, अर्पणा घोष, चित्तरंजन मंडल, आशीष हेम्बर्म, कालीपद नायक, खड़गपुर टाउन युवा कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, वरिष्ठ नेता आलोकेश महापात्र , छोटन सेन , सचिन कुमार , कोनिस, मानस, शोएब , साजिद, इंटक नेता कमल किशोर खन्ना,

भाकपा नेता विप्लव भट व सुभाष लाल, माकपा नेता सबुज घोड़ाई , जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद सैफुल तथा छात्र परिषद अध्यक्ष उज्जवल मुखर्जी समेत बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दिवंगत नेता सोहनपाल को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चाचाजी यदि जीवित होते तो आज अपना 96 वां जन्मदिन मना रहे होते। नई पीढ़ी शायद यकीन नहीं करेगी कि कभी इतना सरल जनप्रतिनिधि भी हुआ करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + 4 =