अनअकैडमी ने की ‘कोडशेफ स्नैकडाउन 2021’ की घोषणा

  • 19 अक्टूबर 2021 तक किए जा सकते हैं रेजिस्ट्रेशन्स
  • स्नैकडाउन चैम्पियन को मिलेगा 10,000 डॉलर्स का नकद पुरस्कार

मुम्बई भारत के अग्रणी शिक्षण मंच अनअकैडमी ने स्नैकडाउन‘ के छठे संस्करण की घोषणा की है। स्नैकडाउन‘ एक बहुत ही अनोखी मल्टी-राउंड प्रोग्रामिंग प्रतियोगिता है। सभी विद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों के साथ-साथ कामकाजी पेशेवर भी इसमें हिस्सा ले सकते हैं। स्नैकडाउन‘ की शुरूआत कोडशेफ ने वर्ष 2010 में दुनिया भर के बेहतरीन प्रोग्रामर्स को एक दूसरे के साथ प्रतिस्पर्धा करने का अवसर दिलाने के उद्देश्य से की थी। जून 2020 से कोडशेफ की कस्टोडियनशिप अनअकैडमी ने संभाली है।

रजिस्ट्रेशन और शेड्यूल

स्नैकडाउन 2021 के लिए पंजीकरण शुरू हो चूका है और यह 19 अक्टूबर 2021 तक किया जा सकता है। पहला ऑनलाइन क्वालीफाइंग राउंड 14 अक्टूबर से 19 अक्टूबर तक होगा। ग्रैंड ऑनलाइन फिनाले जनवरी 2022 को आयोजित किया गया है। विस्तृत कार्यक्रम और सीखने के संसाधन वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

आकर्षक पुरस्कार

इस साल महामारी की स्थिति के कारणस्नैकडाउन 2021 में व्यक्तिगत प्रतिभागिता को अनुमति दी गयी है। स्नैकडाउन 2021 चैंपियन को 10,000 डॉलर्स और स्नैकडाउन गोल्ड ट्रॉफी से सम्मानित किया जाएगा। प्रथम उपविजेता और द्वितीय उपविजेता को ट्रॉफी और मर्चैंडाइज़ के साथ क्रमशः 7500 डॉलर्स और 5000 डॉलर्स के नकद पुरस्कार मिलेंगे। शीर्ष 10 भारतीय प्रोग्रामर्स और से 25 तक के वैश्विक रैंक धारकों को नकद पुरस्कार दिए जाएंगे। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिएप्रोग्रामर्स स्नैकडाउन 2021 वेबसाइट पर जा सकते हैं और अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 + 11 =