काहिरा। संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की हवाई रक्षा प्रणाली ने अंसार अल्लाह (हौती) विद्रोहियों की ओर से दागी गयी दो बैलिस्टिक मिसाइलों को नष्ट कर दिया है।
अमीरात न्यूज एजेंसी (डब्ल्यूएएम) ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।डब्ल्यूएएम ने सोमवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि मिसाइलों के अवशेष अबू धाबी में गिरे, हालांकि कोई घायल नहीं हुआ है।
इससे पहले जनवरी में ही हौती विद्रोहियों ने ड्रोन के जरिए कई बार एक नए हवाई अड्डे के निर्माण स्थल और अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के डिपो के पास ईंधन टैंकरों सहित अमीरात की राजधानी को निशाना बनाया, जिसमें तीन लोग मारे गए और छह अन्य घायल हो गए। हौती विद्रोहियों ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि यह यमन हौती आंदोलन के खिलाफ अभियान में अमीरात की सहभागिता की प्रतिक्रिया है।