कोलकाता : शहर के कस्बा इलाके में सुबह रसोई गैस का सिलेंडर फट जाने से दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों घायलों को इलाज के लिए समीपवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारी ने बताया कि एक झुग्गी में रसोई गैस सिलेंडर गैरकानूनी तरीके से रखे गए थे। हम जांच कर रहे हैं कि क्या दोनों घायल इन सिलेंडरों के अवैध भंडारण में शामिल थे। पुलिस के अनुसार, स्थानीय लोगों ने दो सिलेंडरों को समीप ही बह रहे एक बड़े नाले में फेंक दिया। पिछले माह महानगर के बाग बाजार इलाके की झुग्गी-बस्ती में भीषण आग लग गई थी और एक के बाद एक गैस सिलेंडर फटने लगे थे। दमकल की 25 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर आग को काबू किया था। उस समय अधिकारियों ने बताया था कि झुग्गी-बस्ती में कई गैस सिलेंडर फट गए थे।
जिसके कारण आग तेजी से फैल गई थी। हालांकि उस घटना कोई हताहत नहीं हुआ था। तब बागबाजार बस्ती के लोगों ने आरोप लगाया था कि दमकल की गाड़ियां कम से कम एक घंटे की देरी से मौके पर पहुंचीं थी, जिसकी वजह से आग काबू से बाहर हो गया। उस दौरान आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों में तोडफोड़ भी की थी, जिसके बाद रैपिड एक्शन फोर्स की एक टीम को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए तैनात करना पड़ा था। बावजूद इसके कोलकाता में बस्तियों में आग की घटनाएं नहीं थम रही है।