सलुवा में दो दिवसीय अंडर 12 बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न

  • रौनक राय ने विजेता का खिताब अपने नाम किया

श्याम कुमार राई सलुवावाला गत 4 जनवरी को आरंभ हुए इस प्रतियोगिता का फाइनल रविवार को संपन्न हुआ। बच्चों में खेलकूद के प्रति  रूचि उत्पन्न करने हेतु ईएफआर बटालियन के जवान राजेश साई ने अपने एकल प्रयास से अंडर 12 बालकों के बीच बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन किया।

प्रतियोगिता का फाइनल मैच रौनक राय और अंश राय के मध्य खेला गया। जिसमें  रौनक राय  ने अंश राय को 21-18, 21-17 से पराजित कर सलुवा प्रथम अंडर 12 बैडमिंटन का विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।

इस प्रतियोगिता में कुणाल दास ने सूर्ज मित्र को 21-15, 21-18 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।प्रतियोगिता  के सभी प्रतिभागियों को प्रमाण -पत्र और स्मृतिस्वरूप मेडल भी प्रदान किया गया।

Two day under 12 badminton competition concluded in Saluva

बच्चों में खेल के प्रति रूचि जागृत हो और भविष्य में अच्छे खिलाड़ी बनने की उनमें ललक  पैदा हो, इस उद्देश्य से  प्रतियोगिता का आयोजन करने हेतु श्री राजेश साई के इस प्रयास की सलुवावासियों ने खूब सराहना की।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − 4 =