सिलीगुड़ी। विश्व धरोहर दिवस के उपलक्ष्य पर यूनेस्कों की ओर से 17 व 18 अप्रैल को मध्यप्रदेश के भोपाल में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित की गयी है। जिसमें उत्तर बंगाल की ओर से पर्यावरणविद राज बासु ने हिस्सा लिया। उन्होंने इस कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि यूनेस्कों के 50 साल पूरे हो गये हैं।
विश्व धरोहर दिवस पर इस विशेष कार्यशाला में यह बताया गया कि अगले 50 वर्षों में हम अपने पर्यावरण को सुरक्षित रखते हुए कैसे चले। उन्होंने कहा कि विशेषकर दक्षिण व दक्षिण पूर्व एशिया के लिविंग हेरीटेज को कैसे बचाकर रखेगें ताकी हमारी धरती, हमारा पानी सुरक्षित रहें, इन्ही सब विषयों पर कार्यक्रम में चर्चा की गयी है।
वैशाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगल चंडी पूजा की धूम
मालदा। बैसाख मास के प्रथम मंगलवार को मंगल चंडी पूजा में मंदिरों में लगी महिलाओं की भीड़। मालदा शहर के कालीतला इलाके के एक काली मंदिर में सैकड़ों महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी। महिलाएं पूजा का सामान लेकर मंदिर में परिवार की खुशहाली की कामना करती हैं।
कालीतला काली मंदिर सहित शहर के विभिन्न मंदिरों में आज सुबह से ही महिलाओं का तांता लगा रहा। पूरे वैशाख माह में सप्ताह के मंगलवार को महिलाएं मंगल चंडी पूजा का संकल्प लेंगी। उन्होंने कहा कि वे परिवार की सलामती के लिए दुआ करेंगे।