Kolkata Hindi News, कूचबिहार। जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईसीपी चांगराबांधा में तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के तहत 151 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा है।
पकड़े गए बांग्लादेशी नागरिकों के नाम मोहम्मद रोनी हसन राजन (22) और आरिफ शेख हैं। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी।
बीएसएफ के अनुसार, दोनों को बांग्लादेशी ट्रक के साथ आईसीपी चेंगराबांधा के पार्किंग क्षेत्र से पकड़ा गया। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने कपास से भरे ट्रक लेकर अवैध रूप से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश किया और फिर रात के अंधेरे में ट्रक को छिपा दिया।
बीएसएफ पार्टी ने दोनों के पास से 1,495 टका, 110 भारतीय रुपये, दो मोबाइल फोन बरामद किये हैं। वहीं, ट्रक को जब्त कर लिया गयी है। दोनों बांग्लादेशी नागरिकों को जब्त सामानों के साथ मेखलीगंज थाने को सौंप दिया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।