कोलकाता, 30 सितंबर : पुलिस ने कलकत्ता नेशनल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (सीएनएमसी) में चिकित्सकों और नर्सों पर हमला करने तथा उन्हें धमकाने के आरोप में यहां दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के हुई जब एक मरीज अपने परिवार के सदस्यों के साथ अस्पताल पहुंचा था। मरीज के हाथ पर चोट लगी थी।
परेशानी तब शुरू हुई जब अस्पताल की आपातकालीन इकाई में कार्यरत कुछ इंटर्न ने तत्काल सर्जरी की सलाह दी जिसके लिए मरीज और उसके परिवार के सदस्य राजी नहीं थे और किसी दूसरे तरीके से इलाज के लिए दबाव बना रहे थे।
अधिकारी ने कहा, ”चिकित्सकों को अपशब्द कहे गए और फिर उन पर हमला किया गया, क्योंकि वे मरीज का किसी और तरीके से इलाज नहीं करना चाहते थे।”
उन्होंने कहा कि बेनियापुकुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस संबंध में कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।