धर्म -कर्म और परोपकार से मिलती है सच्ची शांति

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : त्योहार इंसानी समाज में बदलाव का अहसास कराते हैं , लेकिन मन को सच्ची शांति धर्म – कर्म और परोपकार से मिलती है । खड़गपुर नगरपालिका वार्ड २८ के संजवाल में भारतीय जनता पार्टी की ओर से आयोजित वस्त्र वितरण समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही । इस अवसर पर उपस्थित नेताओं में बबलू बरम , शांतनु सांतरा , कैलाश पंडित , बबला नायक , उत्तम बेरा , कानू साहू , सुभाष राणा तथा तुषार मुखर्जी आदि शामिल रहे ।

महिलाओं और बच्चों को त्योहार के लिए नए वस्त्र प्रदान करते हुए नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में त्योहार मनाना किसी चुनौती से कम नहीं । मातृ वंदना से पहले मातृ शक्ति और शिशुओं के चेहरों पर मुस्कान बिखेरने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया । क्योंकि मन की सच्ची शांति ऐसे ही कामों से पाई जा सकती है । लोग त्योहार की खुशियां अवश्य मनाएं लेकिन संकट की गंभीरता को समझते हुए सतर्क भी रहें। क्योंकि यह कोरोना काल है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + eight =