तृणमूल ने गृह मंत्री को 51 हजार पत्र लिखे, केंद्र पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप

कोलकाता। कोलकाता में बुधवार को होने वाली अमित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जनसभा से पहले तृणमूल युवा कांग्रेस और तृणमूल छात्र परिषद (टीएमसीपी) ने केंद्रीय गृह मंत्री को लगभग 51 हजार पत्र भेजे हैं।पत्र में उनकी शिकायत है कि केंद्र सरकार राजनीतिक बदले की भावना से बंगाल को वंचित कर रही है। 100 दिनों का काम का भुगतान बंगाल के लोगों का उचित हक है, केंद्र उसे नहीं दे रहा है।

पत्र में पार्टी ने लिखा है कि 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी ने हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, लेकिन, देश में बेरोजगारी की दर बढ़ती जा रही है। चीजों की कीमतें आसमान छू रही हैं। युवा तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सोयोनी घोष, तृणमूल छात्र परिषद के अध्यक्ष तृनाकुर भट्टाचार्य ने भी अमित शाह को एक खुला पत्र लिखा है।

विधानसभा नहीं पहुंचे भाजपा के एक भी विधायक

बुधवार को शाह की सभा होने के कारण विधानसभा में कोई भी विधायक नहीं पहुंचा है। आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी एकमात्र विपक्ष के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने विधानसभा के अंदर विरोध प्रदर्शन किया था। मैं जितना संभव हो उतना विरोध करने की कोशिश करता हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × three =