अमित शाह के बंगाल दौरे को लेकर तृणमूल ने कही ये बात

कोलकाता। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बंगाल दौरे के बाद बंगाल में राजनीतिक पारा एक बार फिर चढ़ गया है। एक तरफ भाजपा ने इसे सफल बताया है तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल तृणूंल कांग्रेस (TMC) ने पर तंज करते हुए उन्हें राजनीतिक पर्यटक बताया।

इसी क्रम में TMC नेता कुणाल घोष ने बांग्लादेश से होने वाले घुसपैठ को लेकर अमित शाह के बयान पर कुणाल ने आपत्ति जताई।

घुसपैठ की समस्या का मतलब बीएसएफ की विफलता
घोष ने कहा कि सीमा पर घुसपैठ की समस्या का मतलब बीएसएफ की विफलता है। उन्होंने कहा कि अमित शाह बंगाल की यात्रा कर सकते हैं लेकिन बंगाल में हुए चुनावों में उनका कोई प्रभाव नहीं रहा है। बंगाल की जनता के आशीर्वाद से इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस सत्ता में है।

उन्होंने कहा कि अमित शाह बंगाल में एक राजनीतिक पर्यटक हैं, बंगाल की राजनीति में उनकी भूमिका कोई प्रभाव नहीं डाल सकेगी।

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ बड़ी समस्या
पूर्व तृणमूल सांसद ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर घुसपैठ के मुद्दे पर विफल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ एक समस्या है। सीमा की सुरक्षा अमित शाह के मंत्रालय के तहत बीएसएफ करती है।

यह कोलकाता पुलिस या राज्य पुलिस का कार्यक्षेत्रीं नहीं है। जब अमित शाह अपने शब्दों में घुसपैठ को एक समस्या बताते हैं तो यह माना जाना चाहिए कि वह केंद्रीय गृह मंत्रालय और सीमा सुरक्षा के लिए जिम्मेदार केंद्रीय बलों की विफलता के बारे में बात कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =