कोलकाता। बुधवार सुबह से राज्य के विभिन्न हिस्सों में ”भाई फोंटा (भैया दूज)” का त्यौहार मनाया जा गया। इस आयोजन में समाज के विभिन्न क्षेत्रों के लोग भाग लेते हैं। मुख्यत: भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाने वाले इस त्यौहार को तृणमूल विधायक देबाशीष कुमार ने यौनकर्मियों के साथ मनाया।
यौनपल्ली सोनागाछी में भी भाईफोंटा का आयोजन किया गया। दुर्बार एसोसिएशन के सदस्यों ने सभी को तिलक लगाया। इस मौके पर विधायक देबाशीष कुमार भी मौजूद थे। उलुलुल ध्वनि और शंख उद्घोष के बीच यौनकर्मियों ने विधायक को तिलक (फोंटा) लगाया।
उल्लेखनीय है कि देबाशीष कुमार 13 वर्षों से दुर्बार एसोसिएशन से जुड़े हुए हैं। दुरबार एसोसिएशन की सचिव विशाखा लश्कर ने कहा कि महिलाओं की किसी भी समस्या में विधायक जी उनके साथ रहे हैं। वहीं, देबाशीष कुमार ने कहा कि मैं इन बहनों की हरेक समस्याओं में उनके साथ हूं। आओ, आज हम सब मिलें। समाज में कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए।