कोलकाता। गायन से राजनीति में आए और तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर पश्चिम बंगाल विधानसभा पहुंचे बाबुल सुप्रियो ने बृहस्पतिवार को सदन में रवीद्रनाथ टैगोर का गाना गाकर सुनाया। सदन में सुप्रियो एक विधेयक के समर्थन में बोलने के लिए उठे तभी कुछ तृणमूल कांग्रेस के विधायकों ने चिल्लाकर मांग की ‘‘बाबुल, एकटा गान होय जाक’’ (बाबुल एक गाना हो जाए)। इसपर सुप्रियो मुस्कुराए और ध्यान नहीं दिया।
उन्होंने अपनी बात खत्म की, विधानसभा अध्यक्ष बिमान बंदोपाध्याय ने भी तृणमूल कांग्रेस के मुख्य सचेतक निर्मल घोष सहित अन्य विधायकों के साथ सुप्रियों से गाना सुनाने का अनुरोध किया। इसपर पूर्व भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री सुप्रियो ने रवींद्रनाथ टैगोर का गीत ‘‘अमार मोन बोले चाय-चाय गो…’’ सुनाया। उनके गाने को भाजपा सदस्यों सहित सभी विधायकों ने सुना और मेज थपथपा कर उनकी प्रशंसा की।