कोलकाता। बीरभूम जिले के मल्लारपुर में बृहस्पतिवार को सड़क किनारे से तृणमूल कांग्रेस के एक ग्राम पंचायत सदस्य का शव मिला है। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मयूरेश्वर ग्राम पंचायत के सदस्य काजी नूरूल हसन को अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। अधिकारी ने बताया कि हसन बुधवार शाम को मयूरेश्वर इलाके में अपने घर से निकले थे और देर रात तक नहीं लौटे।
हसन के परिवार वालों ने आरोप लगाया कि इलाके में तृणमूल कांग्रेस के ही प्रतिद्वंद्वी गुट के एक नेता ने उनकी हत्या कर दी क्योंकि उनका प्रभाव बढ़ रहा था। अधिकारी के अनुसार प्रथमदृष्टया प्रतीत होता है कि हसन को एक वाहन से टक्कर मारी गयी, लेकिन पुलिस इस घटना के सभी पहलुओं की जांच करेगी। तृणमूल कांग्रेस के एक जिला स्तरीय नेता ने कहा कि पार्टी के भीतर कलह के आरोप झूठे हैं। उन्होंने निष्पक्ष जांच की मांग की।