तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : खड़गपुर तहसील के सबंग में बुधवार को महान क्रांतिकारी शहीद अनाथ बंधु पांजा को श्रद्धांजलि दी गई। सबंग स्टैंड , हरिनाथ अनाथ स्मृति बालिका विद्यालय परिसर स्थित शहीद पांजा की प्रतिमा पर बड़ी संख्या में लोगों ने माल्यार्पण किया । जिनमें पश्चिम मेदिनीपुर जिला परिषद के पूर्व सदस्य विकास रंजन भुइयां प्रमुख रहे । अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि शहीद पांजा सबंग के जल बिंदु के रहने वाले थे । स्वतंत्रता संग्राम में उन्होंने अंग्रेज जिलाधिकारी बर्ज को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था ।
इसके चलते उन्हें अपनी शहादत भी देनी पड़ी थी । अंग्रेज पुलिस ने उनकी गोली कर हत्या कर दी थी । उनका बलिदान दिवस हम बड़े स्तर पर आयोजित करना चाहते थे , लेकिन कोरोना परिस्थिति के चलते यह संभव न हो सका । बुधवार को ही पूर्व राष्ट्रपति स्व . प्रणव मुखर्जी को भी श्रद्धांजलि दी गई । विकास भुइयां ने कहा कि स्व. मुखर्जी का जुड़ाव आजीवन सबंग से बना रहा । यहां की विकास योजनाओं में भी उनकी उल्लेखनीय भूमिका रही । जल्द ही उनकी याद में सबंग में शोक सभा का आयोजन किया जाएगा ।