अमर शहीद खुदीराम बोस को दी श्रद्धांजलि

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : अमर शहीद खुदीराम बोस की १३२ वीं जयंती पर पूर्व मेदिनीपुर जिले के अलग – अलग भागों में बड़ी संख्या में श्रद्धांजलि अनुष्ठान आयोजित किए गए । जिले के मेचेदा स्थित कल्चरल एसोसिएशन की ओर से शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण और विचार – गोष्ठी के साथ ही गरीब छात्र – छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अंशुमान राय ने की । जबकि उद्घाटन संगीत प्रख्यात शिल्पी सौमी राय ने प्रस्तुत की।

 

स्वतंत्रता संग्राम में खुदीराम बोस के योगदान पर व्याख्यान प्रस्तुत करने वालों में उत्तम पाड़ई , विप्लव मंडल , आशुतोष मुखर्जी तथा विश्वनाथन पड़िया प्रमुख रहे । करीब सौ विद्यार्थियों के हाथों में पाठ्य सामग्री प्रदान करने वालों में आयोजन समिति के अध्यक्ष गनेन राय, डॉ . काली शंकर पात्र तथा रमेश चंद्र बेरा आदि शामिल रहे । जिले के पांशकुड़ा , तमलुक , महिषादल , भोगपुर , बांकभांगा तथा कोलाघाट समेत अन्यान्य हिस्सों में भी लोगों ने शहीद खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि दी । कई स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से शहीद स्मरण में रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + three =