खड़गपुर : अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रचूड़ गोस्वामी के नेतृत्व में हिंदुओं ने सुबह से ही कोलकाता के विभिन्न स्थानों का दौरा किया और सुबह करीब ग्यारह बजे कालीघाट महासाशन में श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
महासभा के सदस्य सुबह से ही महासभा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कोलकाता की विभिन्न सड़कों पर राहगीरों को ग्लूकोज और पानी पिलाया और कालीघाट आकर डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि और माला अर्पित की।
चंद्रचूड़ गोस्वामी का भाषण आज हम जिस जमीन पर खड़े हैं और सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम कर रहे हैं, अगर श्यामाप्रसाद मुखर्जी प्रकट हुए होते तो वह जमीन मौजूद नहीं होती।
बेशक, हम पारंपरिक राष्ट्रवादी लोग पश्चिम बंगाल को बंगाली हिंदुओं की मातृभूमि के रूप में जन्म देने के लिए डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी के आभारी हैं लेकिन श्यामाप्रसाद कभी भी किसी खास राजनीतिक दल की संपत्ति नहीं हो सकते।
आज देश के अलग-अलग हिस्सों में उनकी बरसी मनाई जा रही है, लेकिन असल में उनकी हत्या कर दी गई थी। श्यामाप्रसाद मुखर्जी अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष थे।
इसलिए उनके हत्यारों की असलियत लोगों के सामने लाने की जिम्मेदारी निश्चित तौर पर हिंदू महासभा के हमारे साथियों से भी ज्यादा है।
आज कार्यक्रम में हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. चंद्रचूड़ गोस्वामी के अलावा एडवोकेट दीप्तीश गुहा, अनामिका मंडल, चंद्रिल मुखर्जी, अमलेंदु घोष, अर्णव डे, शरबानी मुखर्जी और प्रदेश समिति के कई अन्य सदस्य मौजूद थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।