कोलकाता। पश्चिम बंगाल के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती ने कोलकाता में बसों के परिचालन का औचक निरीक्षण किया। मंत्री एसएसकेएम अस्पताल के सामने पहुंचे और हॉस्पिटल रोड पर सरकारी और निजी बसों की नियमित यातायात की स्थिति का जायजा लिया।
मंत्री चक्रवर्ती ने बताया कि हॉस्पिटल रोड पर अब सरकारी और निजी बसों की संख्या 72 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, कुल बसों की संख्या 550 से बढ़कर अब 734 हो गई है, जिनमें प्रतिदिन 4100 ट्रिप हो रहे हैं।
इस बढ़ी हुई संख्या को देखते हुए उन्होंने अधिक ड्राइवरों और कर्मचारियों की नियुक्ति की आवश्यकता को बताया।
उन्होंने यह भी बताया कि गंगासागर मेले के बाद बसों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। इस दौरान मंत्री चक्रवर्ती ने अस्पताल के बाहर खड़े आम नागरिकों से बातचीत की और उनके अनुभवों को सुना, ताकि बसों के परिचालन को और बेहतर बनाया जा सके।
मंत्री के इस निरीक्षण से यह साफ हुआ कि कोलकाता में बसों की संख्या में वृद्धि के साथ-साथ परिवहन सेवा में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।