कॉमेडी फिल्म ‘प्रोब्लम तो है’ का ट्रेलर रिलीज

काली दास पाण्डेय, मुंबई। सफ्रासो एंटरटेनमेंट और साईं चलचित्र के बैनर तले जैकॉब सोनावने द्वारा निर्मित और विशन यादव द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म ‘प्रोब्लम तो है’ का ट्रेलर पिछले दिनों ओशिवारा, मुंबई स्थित व्यंजन बैंक्वेट हॉल में आयोजित एक भव्य समारोह में रिलीज किया गया। इस फिल्म में सुनील सोनावने और पूर्व मिस महाराष्ट्र निकिता पोटे की रोमांटिक जोड़ी है।

अन्य कलाकारों में जॉनी मंसूर, मुश्ताक खान, एहसान कुरैशी, भूपिंदर सिंह, दीपक कुमार, उमानाथ पाठक, मौसमी, अनुपमा प्रकाश, पूजा दत्ता और जगदीश विजयवर्गी के नाम उल्लेखनीय हैं। इस कॉमेडी फिल्म के लेखक अहमद सिद्दीकी, गीतकार राजेश घायल व अहमद सिद्दीकी, संगीतकार राजेश घायल व बाबा जागीरदार, नृत्य निर्देशक सरफराज खान व नरेन्द्र चौहान, एडिटर जयंत चौहान व अमित कसेरा।

एक्शन डायरेक्टर परवेज अहमदावादी, कास्टिंग डायरेक्टर्स अमरनाथ विश्वात्मा व देवराज राय, असिस्टेंट डायरेक्टर उमाना पाठक व ऋषभ दुबे, कैमरामैन विशन यादव व शेर अली, डिजिटल इफेक्ट प्रशांत यादव व मीमो जादव, को-प्रोड्यूसर वर्षा सोनावने और डिस्ट्रीब्यूटर्स संजय जोशी व मीमो जादव (जादव फिल्म्स) हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + eight =