कोलकाता : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा भूतपूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की जीवनी पर आधारित फिल्म “मैं मुलायम” का ट्रेलर आज 7 जनवरी को कोलकाता में लॉन्च किया गया। इस फिल्म का निर्माण एमएस फिल्म्स एंड प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है। यह फिल्म 22 जनवरी 2021 को रिलीज होगी।फिल्म को निर्देशित किया है शुभेंदु राज घोष ने तथा मीना सेठी मंडल द्वारा निर्माण किया गया है। फिल्म के लेखक राशिद इकबाल है। फिल्म में मुलायम सिंह यादव की भूमिका को कलाकार अमित सेठी ने निभाया है, फिल्म के अन्य कलाकार मिमो चक्रवर्ती, गोविंद नामदेव, मुकेश तिवारी, प्रकाश बेलवाड़ी, सुप्रिया कर्णिक, सयाजी शिंदे, राज कुमार कनौजिया, जरीना वहाब एवं अनुपम श्याम हैं।
फिल्म की निर्मात्री मीना सेठ मंडल ने बताया कि फिल्म की कहानी एक साधारण कार्यकर्ता से उत्तर प्रदेश जैसे विशाल राज्य के मुख्यमंत्री बनने तक की है। पूरी फिल्म मुलायम सिंह यादव के जीवन की सच्ची घटनाओं पर आधारित है। फिल्म का विपणन डॉन सिनेमा द्वारा किया जा रहा है। कोलकाता हिंदी न्यूज़ के संवाददाता द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में मुलायम सिंह यादव की भूमिका निभा रहे कलाकार अमित सेठी ने बताया कि उन्होंने मुलायम सिंह या उनके परिवार से नहीं मिला है बल्कि उन्हें किताबों में पढ़ कर और उनके वीडियो देखकर फिल्म में भूमिका निभाई है। फिल्म का ट्रेलर अच्छा बना है।