सिलीगुड़ी : पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में चार महीने बाद फिर से टॉय ट्रेन सेवा शुरू की गई है। न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से दार्जिलिंग के बीच रेगुलर टॉय ट्रेन सर्विस फिर से शुरू हो गई है। सुकना और कर्सियांग के बीच भूस्खलन के कारण रेलवे ट्रैक के कुछ हिस्सों को नुकसान होने की वजह से इस सेवा को रोक दी गई थी।
कटिहार मंडल रेल प्रबंधक सुरेंद्र कुमट ने कहा कि सफर करने वाले पर्यटक टॉय ट्रेन की सर्विस फिर से शुरू होने से रोमांचित हैं और पहाड़ के किनारे मनमोहक नजारों का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं। विदेशी सैलानी भी इसका लुत्फ उठा रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।