कोलकाता:(Kolkata) पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में मूसलाधार बारिश हो रही है। इसकी वजह से भीषण गर्मी से राहत मिली है। मौसम विज्ञान विभाग ने शनिवार को बताया है कि राजधानी कोलकाता में पिछले 24 घंटे के दौरान 11.3 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।
इस बीच आज सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार देर शाम बारिश शुरू हुई थी। इस वजह से कोलकाता के बड़ाबाजार, दमदम, कांकुड़गाछी, खिदिरपुर जैसे इलाके में जलजमाव हो गया है।
मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक न्यूनतम तापमान गिरकर 27.2 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है जबकि अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस है। कोलकाता के अलावा हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, पुरुलिया, बांकुड़ा समेत राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। रविवार को भी ऐसा ही मौसम रहेगा।