टॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी भी कोरोना संक्रमित

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कोरोना का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। टॉलीवुड अभिनेत्री पल्लवी चटर्जी भी कोरोना संक्रमित हो गई हैं। रविवार (Sunday) को से वे एकांतवास में रहेंगी। बताया गया है कि फिलहाल उन्हें किसी भी तरह की शारीरिक समस्या नहीं है। वे स्वस्थ्य हैं और घर में विश्राम कर रही हैं। उल्लेखनीय है कि पल्लवी अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी की बहन हैं. बांग्ला फिल्मों के अभिनेता प्रसेनजीत चटर्जी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं।उन्होंने 12 जनवरी को ही सोशल मीडिया पर कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी। डॉक्टर की सलाह के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेशन में रखा है।

इसके पहले टॉलीवुड अभिनेत्री श्रीलेखा मित्र, पार्नो मित्र एवं स्वस्तिका मुखर्जी जैसे कई अभिनेता एवं अभिनेत्रियां कोरोना संक्रमित हो चुकी हैं। बता दें कि बंगाल में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 19,064 नए मामले सामने आने से अब तक सामने आए कुल मामलों की संख्या बढ़कर 18,82,761 हो गई। आज सामने आए नए मामले कल के मुकाबले 3,581 कम हैं। यह जानकारी स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + 6 =