कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल के विस्तृत इलाके में आज यानि मंगलवार का दिन ठंड के मौसम का सबसे गर्म दिन है। इसकी वजह है कि न्यूनतम तापमान बढ़कर 23.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। मौसम विभाग की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि यह सर्दी के मौसम का सबसे अधिक न्यूनतम तापमान है जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है।
अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस को पार करते हुए 30.4 डिग्री सेल्सियस पर जा पहुंचा है। इसकी वजह से ठंड पूरी तरह से खत्म है और दिन के समय हल्की गर्मी का एहसास लोगों को हो रहा है। कोलकाता के साथ-साथ उत्तर और दक्षिण 24 परगना, हुगली और हावड़ा, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर तथा पुरुलिया और बांकुड़ा में भी न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास होने की वजह से सर्दी गायब है।
मौसम विभाग ने पहले ही इस बात की संभावना जाहिर की थी कि इस सप्ताह के अंत तक तापमान में लगातार बढ़ोतरी होगी और ठंड पूरी तरह से गायब हो जाएगी। उत्तर बंगाल के अलीपुरद्वार, कूचबिहार, जलपाईगुड़ी, दार्जिलिंग और कलिम्पोंग में भी इसी तरह से तापमान में बढ़ोतरी की वजह से ठंड कम हुई है। अब धीरे-धीरे गर्मी के मौसम की शुरुआत होगी।