कोलकाता। सिंगूर में जमीन अधिग्रहण विरोधी आंदोलन के अगुवा रहे तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व विधायक रबींद्रनाथ भट्टाचार्य ने कहा कि इस बात से इनकार करने का कोई मतलब नहीं है कि टीएमसी के आंदोलन के कारण टाटा की नैनो कार परियोजना को पश्चिम बंगाल से जाना पड़ा था। सिंगूर से चार बार विधायक रहे भट्टाचार्य की यह टिप्पणी तब आई है, जब एक दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दावा किया था कि यह उनकी अगुवाई वाले आंदोलन के कारण नहीं हुआ था, बल्कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने टाटा मोटर्स को राज्य से जाने के लिए विवश किया था।
भट्टाचार्य (90) टिकट न मिलने के बाद पिछले साल विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए थे। उन्होंने कहा, ‘‘मैं ममता बनर्जी के बयान का समर्थन किए या उसे खारिज किए बिना एक तथ्य बता रहा हूं। इस बात से इनकार करने का मतलब नहीं है कि टीएमसी के आंदोलन के कारण टाटा की परियोजना राज्य के बाहर चली गई थी।’’