टीएमसीएमसी पदाधिकारियों ने बढ़ाई सक्रियता

खड़गपुर : तृणमूल कांग्रेस क्रिश्चियन माइनॉरटी सेल के पदाधिकारियों ने अपनी सक्रियता बढ़ाने की घोषणा की है । गणतंत्र दिवस समारोह के पालन के बाद सेल की ओर से जल्द ही नई गतिविधियां शुरू किए जाने की संभावना व्यक्त की गई । जिसमें समाज को संगठित करने पर जोर दिया जाएगा। बता दें कि गत दिनों जिला मुख्यालय मेदिनीपुर में सेल की १६ सदस्यीय जिला कमेटी की घोषणा की गई थी । शुभोजित जाना को अध्यक्ष व रोहित जाना उपाध्यक्ष जबकि अभिजीत जाना को इस कमेटी में महासचिव पद की जिम्मेदारी दी गई । नवनियुक्त पदाधिकारियों ने कहा कि संगठन की मजबूती के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं । जल्दी ही नए कार्यक्रम घोषित किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 − 6 =