कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सांसद दिलीप घोष ने तृणमूल कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि तृणमूल नेता बांग्लादेश शरणार्थियों के नाम पर रोहिंग्या मुसलमानों को पश्चिम बंगाल में लाने का प्रयास कर रहे हैं। दिलीप घोष का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल को रोहिंग्या प्रांत में बदलना चाहती है।
बांग्लादेश को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए दिलीप घोष ने कहा, “जिस देश में प्रधानमंत्री को भागना पड़े, वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति कैसी होगी, यह सोचनीय है।” उन्होंने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार की ओर भी इशारा किया और कहा कि “बांग्लादेश का विनाश निकट है।”
पश्चिम मेदिनीपुर जिले के गरबेटा 1, 2 और 3 नंबर ब्लॉक में भाजपा के सदस्यता अभियान के दौरान उन्होंने यह बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा का सदस्यता अभियान हर छह साल में शुरू होता है, और इस बार भी यह अभियान जारी है।
दिलीप घोष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में भारत का नाम अमेरिका, चीन, रूस, ब्रिटेन, फ्रांस, और जर्मनी जैसे विकसित देशों के साथ लिया जाने लगा है, और भाजपा का सदस्य होना एक गर्व की बात है।
उन्होंने यह भी बताया कि आज भारत के हर बूथ पर भाजपा का सदस्य मौजूद है और भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन चुकी है। इस अभियान के दौरान उन्होंने गरबेटा ब्लॉक 3 के चंद्रकोना रोड पर व्यापारियों, किसानों और सड़क पर चलने वाले लोगों से भी बातचीत की और उन्हें भाजपा के सदस्यता अभियान से जुड़ने की अपील की।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।