कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस की वरिष्ठ नेता एवं सांसद महुआ मोइत्रा ने कुख्यात अपराधी विकास दुबे के कथित मुठभेड़ में मारे जाने के मामले में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार पर जम कर हमला बोलते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘‘मुठभेड़ राज’’ में ‘‘जिस चीज की हत्या’’ हुई है वह है न्याय।
मोइत्रा ने ट्वीट किया, ‘ न्याय देना अदालत का काम है। आरोपियों को सौंपना पुलिस का काम है। यह स्तब्ध करने वाला है कि भाजपा के शासन में भारत दोनों के बीच भ्रम में है।’ उन्होंने कहा, ‘‘योगी के ‘मुठभेड़ राज’ में जिस चीज की हत्या हुई है वह है न्याय।’’
गौरतलब है कि कानपुर के बिकरू गांव में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के मामले का मुख्य आरोपी और कुख्यात अपराधी विकास दुबे शुक्रवार की सुबह कानपुर के भौती इलाके में पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मारा गया।