TMC MLA was going to the assembly by driving a rickshaw, the police stopped him

रिक्शा चलाकर विधानसभा जा रहे थे TMC विधायक, पुलिस वालों ने रोका

कोलकाता: पश्चिम बंगाल विधानसभा की ओर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के एक विधायक रिक्शा चलाकर जा रहे थे तभी पुलिस ने रास्ते में ही उन्हें रोक लिया। मामला हुगली जिले के बालागढ़ के तृणमूल कांग्रेस विधायक का है। विधायक मनोरंजन व्यापारी ने कोलकाता के किड स्ट्रीट पर स्थित एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक रिक्शा ले कर आने की कोशिश की।

एमएलए हॉस्टल से कुछ ही दूर पर उनको पुलिस द्वारा रोक लिया गया। विधायक मीडिया के कैमरों के आगे रिक्शा चलाकर विधानसभा पहुंचने की कोशिश में लगे हुए थे, वे कार्यकर्ताओं को कभी ये निर्देश कभी कुछ और कहते सुने गए।

विधायक मनोरंजन व्यापारी की यह यात्रा कोलकाता के किड स्ट्रीट पर स्थित एमएलए हॉस्टल से विधानसभा तक जानी थी, पर पुलिस ने उन्हें एमएलए हॉस्टल से कुछ दूर पहले ही रोक लिया गया। पुलिस ने बताया कि पार्क स्ट्रीट अंचल में रिक्शा पर प्रतिबंध लगा है।

इस कारण विधायक को रोक लिया गया है। इसके बाद विधायक वहां से पैदल चलकर विधानसभा पहुंचे।

राज्य की सत्ताधारी पार्टी के विधायक मनोरंजन व्यापारी ने कहा कि वह पहले पेशे से रिक्शा चालक थे इसलिए उनका यह अनोखा कार्यक्रम गरीब मेहनतकश लोगों की आवाज को विधानसभा में उठाना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + fifteen =