Firhad Hakim held a meeting with Trinamool leaders in Siliguri

TMC नेता फिऱहाद हकीम ने साधा पीएम मोदी पर निशाना

  • ममता सरकार के मंत्री बोले- केंद्र सरकार लंगड़े की तरह चल रही है

कोलकाता: ममता सरकार के मंत्री और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने एक बार फिर वक्फ बिल को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। फिरहाद ने यह भी कटाक्ष किया कि मोदी सरकार लंगड़े की तरह चल रही है। इससे पहले, उन्होंने हाल ही में एक कार्यक्रम में कहा था कि आने वाले दिनों में मुस्लिम बहुसंख्यक होंगे।  फिरहाद ने इस मामले में अमित मालवीय पर भी निशाना साधा है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अरे मोदी सरकार आप तो 2 बैसाखी लेकर चल रहे हैं। एक का नाम है नीतीश कुमार और दूसरे का नाम है चंद्रबाबू नायडू।

जब एक बैसाखी गिर जाएगा तो आप लंगड़े के माफिक गिर जाओगे। आप ये बिल (Waqf) पास करने का कोशिश कर रहे है। ये बिल पास नहीं होगा, आप भरोसा रखिए। ये बिल पास नहीं होगा क्योंकि उनका प्रॉपर्टी लेना का अधिकार मोदी सरकार का नहीं है।

आगे अमित मालवीय पर निशाना साधते हुए कहा कि यहां पर 24 टीवी चैनल है ऐसा है जो यहां से लेकर दिल्ली तक, वहां पर बैठे हैं एक आदमी जिसका नाम है झूठा मालवीय, अमित मालवीय! वह मेरा एक बात को घुमा कर ऐसे कम्यूनल बना देगा, यहां पर भाषण चल रहा है।

मेरा और वह वहां पर टीवी खोलकर रखा है कि फिरहाद हकीम क्या कह रहा है और उसको कैसे घुमाया जाए। मैं सीधे तरीके से कहना चाहता हूं कि सभी धर्म को मैं दिल से इज्जत करता हूं, लेकिन मेरा धर्म को मैं 100% मानता हूं।

आगे उन्होंने कहा कि जो लोग समाज में पीछे हैं उनका शिक्षा को लेकर बात करना अगर गुनाह है तो में निश्चित रूप से गुनहगार हूं, शिक्षित होने के लिए कहना अगर गलत है तो निश्चित रूप से में गुनहगार हूं।

अपने कम्युनिटी को शिक्षित करने का बात का मतलब यह नहीं कि दूसरे कम्युनिटी को अशिक्षित करना। कभी भी नहीं.. सभी को शिक्षित होना पड़ेगा लेकिन जो समाज में पीछे है उन्हें शिक्षित होना पड़ेगा। शिक्षा का रोशनी में जाना पड़ेगा और जस्टिस देने का जगह पर जाना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − 13 =