कोलकाता : पुलिस ने पश्चिम बंगाल के चोपड़ा में बीच सड़क पर युगल की पिटाई करने के मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दबंग नेता तजमुल इस्लाम के खिलाफ हत्या का प्रयास, महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के इरादे से हमला करने और गंभीर चोट पहुंचाने सहित कई गंभीर आरोप लगाए हैं।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। इस्लाम को सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर की एक स्थानीय अदालत ने पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया था। उसके खिलाफ हत्या के एक मामले सहित 12 पुराने आपराधिक मामले भी लंबित हैं।
सामने आए एक वीडियो में वह चोपड़ा में एक युगल को बेरहमी से पीटता हुआ दिखाई दे रहा था, जिसके बाद रविवार को उसे गिरफ्तार किया गया। इस घटना को लेकर विवाद शुरू हो गया और राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर राज्य में ‘तालिबान शासन’ चलाने का आरोप लगाया। राज्यपाल बोस आज शाम तक चोपड़ा पहुंच सकते हैं जहां उनकी योजना पीड़ितों और स्थानीय निवासियों से मिलने की है जिसके बाद वह केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘इस्लाम इलाके का एक जाना-माना दबंग है और उसका आपराधिक रिकॉर्ड है। 2021 में चोपड़ा में एक हत्या के मामले में उसका नाम सामने आया था। हमारे अधिकारियों ने उससे पूछताछ शुरू कर दी है।’
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।