कोलकाता। पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में गुरुवार सुबह तृणमूल कांग्रेस के पार्षद दुलाल सरकार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि टीएमसी पार्षद सरकार को झलझलिया मोड़ इलाके में बाइक सवार हमलावरों ने गोली मारी। हमले के बाद उनको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।
मामले की जांच की जा रही है। पार्षद की हत्या पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दुख जताया। सीएम ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि मेरे करीबी सहयोगी और बेहद लोकप्रिय नेता बबला सरकार की हत्या कर दी गई।
तृणमूल कांग्रेस की शुरुआत से ही उन्होंने और उनकी पत्नी चैताली सरकार ने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की और बबला पार्षद भी चुने गए।
घटना के बारे में जानकर मैं दुखी और स्तब्ध हूं। दोषियों पर तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए। मैं इतनी दुखी हूं कि मुझे नहीं पता कि मैं शोकाकुल परिवार को अपनी संवेदना कैसे व्यक्त करूं। भगवान चैताली को लड़ाई लड़ने की शक्ति दे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।