कोलकाता (Kolkata) : बंगाल में जैसे-जैसे चुनाव करीब आ रहे हैं, सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़पें बढ़ती ही जा रही है। उत्तर 24 परगना जिले में हिंसा की एक और घटना सामने आई है। यहां भाजपा कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार के घर में घुसकर उनकी बुजुर्ग मां की बेरहमी से पिटाई किए जाने का मामला सामने आया है। यह घटना शनिवार देर रात की है। भाजपा कार्यकर्ता गोपाल ने तृणमूल कांग्रेस पर हमले का आरोप लगाया है। उन्होंनेे दावा किया कि शनिवार देर रात तीन तृणमूल कार्यकर्ता उनके घर में घुसे और उनकी मां पर हमला किया। इस संबंध में स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
वहीं, बुजुर्ग महिला के चेहरे पर गंभीर चोट के निशान देखे जा सकते हैं। उनके चेहरे को देखकर लगता है कि उनके साथ काफी बेरहमी से मारपीट की गई है। बुजुर्ग पीड़िता ने बताया, ‘उन्होंने (गुंडों) मेरे सिर और गर्दन पर प्रहार किया और मुझे मुक्का मारा। उन्होंने मेरे चेहरे पर भी मारा। मुझे डर लग रहा है, उन्होंने मुझसे किसी को भी इसके बारे में नहीं बताने के लिए कहा। मेरे पूरे शरीर दर्द में है।’ इधर, इस घटना की हर कोई निंदा कर रहे हैं। इस मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। घटना से इलाके में काफी रोष है।