तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : कोरोना काल में जान जोखिम में डाल कर सेवा कार्य करना कोई साधारण बात नहीं है। ऐसे कोरोना योद्धाओं का इतिहास समय लिखेगा। पूर्व मेदिनीपुर जिला मुख्यालय तमलुक में आयोजित ताम्रलिप्त ब्वायज ह्यूमनिटी इन पावर के कोरोना योद्धा सम्मान समारोह में यह बात वक्ताओं ने कही। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में पश्चिम बंगाल के जन स्वास्थ्य कारीगरी व परिवेश मंत्री सोमेन महापात्र , नंदकुमार के विधायक सुकुमार दे तथा तमलुक नगरपालिका के चेयरमैन दीपेन्दर नारायण राय आदि शामिल रहे।
सम्मानित होने वाले खड़गपुर के उत्कल हरिजन समाज की ओर से उपाध्यक्ष हेमंत जाना, जीवन मुखी, प्रकाश चौधरी और जीशू राजू भी समारोह में उपस्थित रहे। अपने संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि कोरोना संकट के दौरान जिन लोगों ने सेवा कार्य में भारी जोखिम उठाया, उनकी जितनी भी सराहना की जाए कम है। योद्धाओं ने अपनों की भी परवाह नहीं की। ऐसे योद्धाओं का सम्मान करना गर्व की बात है। इस अवसर पर मुंबई की बैंड टीम व अन्य सांस्कृतिक संगठनों की ओर से रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।