समय उनके लिए, जो हैं असहज

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : काल प्रवाह कभी रुकता नहीं। कुछ समय उनके लिए बिताने का अवसर जो स्वयं असहज हैं, वाकई कल्पनातीत है। खड़गपुर के कौशल्या में मंद बुद्धि वृद्धों को साथ समय व्यतीत कर ह्यूमन राइट्स काउंसिल के स्वयंसेवकों को कुछ ऐसी ही अनुभूति हुई। गणतंत्र दिवस पर इस संस्था के सदस्यों ने सिर्फ ऐसे असहाय लोगों के साथ समय बिताया बल्कि उनके बीच फल , केक और बिस्कुट आदि का वितरण भी किया। ऐसे मरीजें की संख्या ६२ बताई गई ।

मिशनरीज आफ चैरिटी ब्रदर्स के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में आइएचआरसी पश्चिम बंगाल के प्रदेश अध्यक्ष अमित मिश्रा , इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स काउंसिल खड़गपुर डिवीज़न के यूथ अध्यक्ष राहुल शर्मा , समाजसेवी असीम नाथ , चंद्रा विश्वास , किशोर बालाजी , गेपाल दंडपत , विभू कानूनगो तथा समर चक्रवर्ती आदि उपस्थित रहे । स्वयंसेवकों ने कहा कि गणतंत्र दिवस समारोह ऐसे असहाय लोगों के साथ व्यतीत करने की स्मृति हमेशा उनके भीतर कायम रहेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + seventeen =