पठान को बचाने आया टाइगर, सलमान की भूमिका ने जीता दर्शकों का दिल

मुंबई। 25 जनवरी को प्रदर्शित हुई शाहरुख खान की पठान की चहुँओर प्रशंसा हो रही है। हालांकि फिल्म को समीक्षकों से मिलीजुली प्रतिक्रिया मिल रही है, लेकिन दर्शकों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। दर्शक सिनेमाघरों में पठान को देखने के लिए उमड़ रहे हैं। अरसे बाद सिंगल स्क्रीन्स सिनेमाघरों पर हाउसफुल के बोर्ड नजर आ रहे हैं। शाहरुख खान की ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान के कैमियो को लेकर काफी बातें हुई थी, पर टीजर से लेकर ट्रेलर तक में फैंस को सलमान खान की झलक देखने को नहीं मिली।

जैसे ही फिल्म रिलीज हुई सलमान खान हर तरफ छा गए। सलमान खान के कैमियो के वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे। सलमान खान इन वीडियो और फोटोज में शाहरुख खान के साथ नजर आ रहे हैं। सलमान खान के इस छोटे से रोल ने फैंस का दिल जीत लिया।

इसको लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ लिख रहे है और दिल खोलकर सलमान खान की तारीफ करते नजर आ रहे हैं। एंटरटेनमेंट जगत के जाने-माने स्टार शाहरुख खान की पठान के बाद सलमान खान अपनी फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म का टीजर शाहरुख खान की फिल्म पठान के साथ रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen + 19 =