खड़गपुर। अखिल भारत विवेकानंद युवा महामंडल के 42वें वार्षिक पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर एवं झाड़ग्राम जिला युवा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन शुक्रवार की शाम पूर्व मेदिनीपुर जिला अंतर्गत भोगपुर के एम हाई स्कूल में किया गया। महामंडल के ध्वजारोहण कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर पूज्यपाद स्वामी एकचित्तानंद जी महाराज, नरेंद्रपुर रामकृष्ण मिशन आवासीय महाविद्यालय के प्राचार्य अध्यक्ष सुखेंदुशेखर जाना, सचिव जगदीश दे, सहदेव शिट सदस्य, पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर एवं झाड़ग्राम जिला निगरानी समिति भी वक्ता के रूप में उपस्थित थे। कैंप रविवार तक चलेगा। शिविर में भाग लेने वाले विद्यार्थियों की संख्या 717 है।
इस शिविर का एकमात्र उद्देश्य चरित्र निर्माण के माध्यम से एक सुंदर समाज बनाने के लिए छात्रों और युवाओं को प्रशिक्षित करना है। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि युवा ही देश के भविष्य हैं। इसलिए युवाओं को चरित्रवान बनाए बिना समाज की उन्नति नहीं हो सकती। प्रतिभागियों को मनन पूर्वक प्रशिक्षण का लाभ उठाना चाहिए।