विचार मंच : कोरोना काल में बचपन से जुड़े कुछ प्रश्न!!

दीपक कुमार दासगुप्ता, समाजसेवी

दीपक कुमार दासगुप्ता। कोरोना संकट ने सबसे ज्यादा यदि किसी को यदि प्रभावित किया है, तो वो है बच्चों का बचपन। डर, भय, आतंक ने बच्चों से स्कूल का कोलाहल और मैदान की मस्ती छीन ली है। बच्चों के मामले में संक्रमण का जोखिम बिल्कुल भी नहीं लिया जा सकता है लेकिन समाज उनकी बोझिलता को कम तो कर ही सकता है। जिससे निकलने के लिए बच्चे बेचैन है। आज के दौर में जब आउटडोर गेम का चलन कम होता जा रहा है, हमें इंडोर खेलों के जरिए ही बच्चों में ताजगी लाने की कोशिश करनी होगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मेरा अनुरोध है कि राज्य सरकार की ओर से अविलंब स्कूलों में बच्चों के बीच अधिकाधिक कैरम बोर्ड का वितरण किया जाए। सरकार का यह कदम बंदिशों के बीच बच्चों की ताजगी लौटाने में सहायक होगा। इसके जरिए बच्चे समूह में खेल कूद का आनंद भी ले सकेंगे।

खड़गपुर : मरीज को उपलब्ध कराई चिकित्सकीय सुविधा

खड़गपुर : आज सेंट जॉन एम्बुलेंस इंडिया ब्रिगेड विंग के स्वयंसेवकों, खड़गपुर डिवीजन को विकास कुमार (एय्यूसवा एम्बुलेंस सेवा, पटना, बिहार) से सूचित किया गया था कि गंभीर कार्डि प्राप्त मरीज सिलीगुड़ी जेएन से मेडिकल टीम (डॉ। प्रियंका के साथ यात्रा कर रहे थे) 22612, उपचार के लिए मुंबई के लिए, आर्म 1, बी-एनओ- 20, कुछ दवाएं और चिकित्सा उपकरण (पट्टिका मीटर की पट्टियों, एनएस, माइक्रोप्रोर टेप, आईवी चैनल सुइयों आदि) की जरूरत है . संस्था की ओर से यह उपलब्ध कराया गया .रेलवे स्टेशन 16.00 बजे कोचुर प्राइवेट और खड़गपुर डिवीजन के स्वयंसेवक, सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के लिए . संस्था के पदाधिकारियों ने सहयोग के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

12 + 11 =