जिनेवा : दुनिया में कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने कोरोना की उत्पत्ति की जांच के लिए चीन में एक विशेषज्ञों की टीम को भेजने का ऐलान किया है। बता दें कि चीन के वुहान शहर से ही कोरोना की उत्पत्ति का श्रोत माना जाता रहा है। वहीं, विश्व के कई देशों ने कोरोना वायरस फैलान के लिए चीन को दोषी ठहराया है। हालांकि चीन ने इन आरोपों को खारिज करता रहा है।
इस बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन के आपातकालीन स्वास्थ्य कार्यक्रम के प्रमुख ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों का एक दल कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत का पता लगाने के लिए जनवरी के पहले सप्ताह में चीन जाएगा। डॉक्टर माइकल रयान ने कहा कि दल के लिए पृथकवास की व्यवस्था होगी और वे वुहान में महामारी से जुड़े संदिग्ध स्थलों का निरीक्षण करेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘ इस मिशन का उद्देश्य उन मूल स्थानों पर जाना है, जहां से मानव में संक्रमण का मामला सामने आया और हमें पूरी उम्मीद है कि हम वैसा करेंगे।’’
उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों की टीम ‘हमारे चीनी सहकर्मियों’ के साथ काम करेगी और वे ‘हमारे चीनी अधिकारियों की निगरानी में नहीं होंगे।’’ रयान ने कहा कि दुनिया में टीका लगने की शुरुआत का जश्न होना चाहिए लेकिन “अगले तीन से चार महीने कठिन’ होने जा रहे हैं।”