कोलकाता। इस रक्षाबंधन, डाबर आंवला ने भाई-बहन के बीच के अटूट रिश्ते का जश्न मनाते हुए आज के जीवन की उन मुश्किलों पर रोशनी डाली जो हमें हमारे अपनों से दूर कर देती हैं। कैंपेन की कहानी एक बड़े भाई पर आधारित है जो अपने काम की वजह से घर नहीं जा पाता, लेकिन त्योहारों के दौरान अपने परिवार के साथ रहने का महत्व समझता है।
आज के दौर में दुनिया टेक-इनेबल्ड होती चली जा रही है, इस बीच अक्सर भाई-बहन अपने आप को एक दूसरे से दूर पाते हैं, वे एक साथ मिलकर परम्पराओं और त्योहारों का जश्न नहीं मना पाते। डाबर आंवला का नया कैंपेन दर्शकों को परिवार के साथ समय बिताने और अपनी जड़ों से जुड़े रहने का संदेश देता है, ठीक उसी तरह जैसे ब्राण्ड को लम्बे, घने और मजबूत बालों के लिए जाना जाता है।
इस अवसर पर डाबर इंडिया लिमिटेड में हैड ऑफ मार्केटिंग अंकुर कुमार ने कहा, ‘‘डाबर आंवला में लोगो का भरोसा ब्राण्ड को भाई-बहन के बीच के अटूट रिश्ते का जश्न मनाने के लिए प्रेरित करता है। डाबर आंवला एक हेरिटेज ब्राण्ड है जिसे लम्बे, घने और मजबूत बालों के लिए जाना जाता है। ब्राण्ड आज की टेक-इनेबल्ड दुनिया में भाई-बहन के बीच आने वाली भावनात्मक चुनौतियों पर रोशनी डाल रहा है।
जो अलग-अलग शहरों में रहते हैं और काम के बोझ के चलते एक दूसरे से मिलने के लिए समय नहीं निकाल पाते। डाबर आंवला हमेशा से मजबूत बालों और मजबूत जड़ों को महत्व देता रहा है। इस कैंपेन के ज़रिए हम दर्शकों को संदेश देना चाहते हैं कि डाबर आंवला बालों की तरह परिवार की जड़ों को भी मजबूत बनाने में भरोसा रखता है।’
एसजी मोशन पिक्चर्स से डायरेक्टर धनंजय ने कहा, ‘‘यह कैंपेन आज की भागदौड़ भरी ज़िंदगी में पारिवारिक रिश्तों के महत्व पर ज़ोर देता है। यह परिवार पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव तथा खासतौर पर त्योहारों के दौरान परिवार के साथ बिताए जाने वाले समय के महत्व पर रोशनी डालता है। हमें खुशी है कि इस रक्षाबंधन कैंपेन के लिए हमें डाबर आंवला के साथ जुड़ने और हमारे जीवन में भाई-बहन की भूमिका को हाईलाईट करने का मौका मिला है।’
इस कैंपेन के माध्यम से डाबर आंवला लोगों को काम और परिवार के बीच तालमेल बनाने, अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने और उनके साथ मिलकर त्योहार मनाने का संदेश देता है। Link: https://youtu.be/lH7PB3CYGI4?si=vVZv90dPVJr5lQHg
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।