शुक्रवार के ये छोटे उपाय दिलाएंगे आपको हर क्षे‍त्र में सफलता

वाराणसी । शुक्रवार के दिन धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। शास्त्रों में लक्ष्मी को चंचला कहा गया है। अत: आप भी मां लक्ष्मी की कृपा को अपने घर में स्थायी रखना चाहते हैं तो ये सरल उपाय आपके लिए लाभदायी होंगे। आइए जानें…

शुक्रवार के दिन आजमाएं ये सरल उपाय :-

घर से निकलने से पहले दही का सेवन करें।

सफेद रंग की ड्रेस पहनें या सफेद रूमाल साथ रखें।

सफेद फूल देवी मंदिर में चढ़ाएं।

सफलता के लिए लक्ष्मीजी को लाल फूल अर्पित करें।

ॐ द्रां द्रीं द्रौं स: शुक्राय नम: मंत्र का जप करें।

अपने सामर्थ्य के अनुसार मां लक्ष्मी को खीर, अनार, पान, सफेद या पीले रंग के मिठाई, मखाना, सिंघाड़ा, बताशा, हलुआ आदि का भोग लगाएं।

पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री

अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें
जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two + seventeen =