नौंवे महीने में ये संकेत मिल रहे हैं, तो समझ लें फट गई है पानी की थैली

गर्भावस्‍था के आखिरी चरण में शरीर प्रसव आने के कुछ संकेत देता है। इन संकेतों में से एक है पानी की थैली फटना। इसे लेबर पेन शुरू होने का सबसे बड़ा और प्रमुख संकेत माना जाता है। ‍प्रेग्नेंसी के नौंवे महीने में डिलीवरी डेट के आसपास किसी भी समय पानी की थैली फट सकती है। यह लेबर पेन शुरू होने का सबसे पहला और स्‍पष्‍ट संकेत होता है।

कई बार अचानक से पानी की थैली फट जाती है और महिलाओं को आपातकालीन स्थिति में अस्‍पताल ले जाया जाता है। हालांकि, पानी की थैली फटने से पहले कुछ संकेत मिलते हैं। अगर इन संकेतों को पहले ही पहचान लिया जाए तो शायद पानी की थैली फटने पर तुरंत मेडिकल सहायता ली जा सकती है।

आइए जानते हैं कि पानी की थैली फटने के लक्षण और संकेत क्‍या हैं।

​म्‍यूकस प्‍लग निकलना : डिलीवरी पास होने पर गर्भाशय ग्रीवा को ढकने वाला म्‍यूकस प्‍लग निकल सकता है। यह संकेत है कि शरीर लेबर के लिए खुद को तैयार कर रहा है। कभी-कभी म्‍यूकस प्‍लग निकलने पर पानी की थैली उसके बाद ही फट जाती है। लेकिन कभी सिर्फ म्‍यूकस प्‍लग ही निकलता है और उसके तुरंत बाद थैली नहीं फटती है। अगर म्‍यूकस प्‍लग निकल रहा है, तो इसे पानी की थैली फटने का संकेत समझें।

​इंफेक्‍शन : कई बार योनि, गर्भाशय ग्रीवा, किडनी या ब्‍लैडर में इंफेक्‍शन की वजह से पानी की थैली फट सकती है। हालांकि, यह मां और बच्‍चे दोनों के लिए हानिकारक हो सकता है। अगर आपको बुखार, फ्लू के लक्षण, कमर दर्द या अन्‍य कोई लक्षण दिख रहा है तो डॉक्‍टर को इस बारे में बताएं। हो सकता है कि किसी इंफेक्‍शन की वजह से आपको ऐसे लक्षण दिख रहे हों जिससे आपकी पानी की थैली फट जाए।

​बार-बार टॉयलेट जाना : लेबर पेन शुरू होने से पहले शरीर प्रोस्‍टाग्‍लैंडिन हार्मोन रिलीज करता है जिससे प्रसव में मदद मिलती है। इस हार्मोन से मल त्‍याग की क्रिया उत्तेजित होती है और आपको बार-बार बाथरूम जाने की जरूरत पड़ती है। यह संकेत है कि अब जल्‍द ही आपको प्रसव पीड़ा शुरू होने वाली है और आपकी पानी की थैली कभी भी फट सकती है।

​ऐंठन और डिस्‍चार्ज : पेट में आपको टाइट महसूस हो सकता है जैसा कि पीरियड्स के समय होता है। ये ऐंठन पानी की थैली फटने का पूर्व संकेत हो सकती है। ऐसा महसूस होने पर खुद को तैयार कर लें। ‍गर्भावस्था के दौरान वजाइनल डिस्‍चार्ज की दिक्‍कत बहुत बढ़ जाती है जो कि सामान्‍य बात है लेकिन अगर आपको साफ डिस्‍चार्ज आ रहा है तो यह सर्विकल म्‍यूकस हो सकता है। अत्‍यधिक वजाइनल डिस्‍चार्ज पानी की थैली फटने का संकेत होता है।

​पेशाब ना रोक पाना : गर्भावस्‍था के अंतिम चरण में ब्‍लैडर पर बहुत ज्‍यादा दबाव पड़ता है जिसकी वजह से पेशाब लीक होने की दिक्‍कत हो सकती है। खांसते, हंसते समय पेशाब निकल सकता है। हालांकि, पेशाब और एम्निओटिक पानी की गंध अलग होती है। एम्निओटिक पानी पीले रंग का होता है जिसकी कोई गंध नहीं होती है। अगर इस तरह का कोई डिस्‍चार्ज हो रहा है तो यह पानी की थैली फटने का संकेत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × five =